यूपी बोर्ड रिजल्ट : उन्नाव का ये स्कूल बना 'बाहुबली', स्टूडेंट्स ने बढ़ाया टीचर्स और जिले का मान

 शहर के नामी गिरामी स्कूलों को पीछे छोड़ शुक्लागंज के महर्षि दयानन्द मिशन इंटर कॉलेज के बच्चों ने बाजी मार ली।


उन्नाव. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस साल 10वीं में 99.53 प्रतिशत और 12वीं में 97.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। शहर के नामी गिरामी स्कूलों को पछाड़ कर उन्नाव के महर्षि दयानंद मिशन इंटर कॉलेज के बच्चों ने अपना दम दिखाया है। परिणाम वैसे ही रहे जैसे की पहले से ही उम्मीद जाहिर की जा रही थी। 

महर्षि दयानंद मिशन इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र अक्षत बाजपेयी ने 92 प्रतिशत, वेदांत तिवारी 89 प्रतिशत और मिनी गौतम ने 89.16 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इंटरमीडिएट में श्वेता यादव 85 प्रतिशत, तनुश्री 84 प्रतिशत और दिव्यांशी ने 83.02 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के संस्थापक पीएन शुक्ला ने बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। तो वहीं प्रिंसिपल सुमन राय व हृदयेश ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


विद्यालय के प्रबंधक प्रभात शुक्ला ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर बच्चों को आशीर्वाद उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, लेकिन जिस तरह संक्रमण के इस दौर में बच्चों ने पूरी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया, वो बेहद काबिल ए तारीफ है। उधर नतीजों के बाद अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान समस्त शिक्षक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Written By Shubham Pandey 

Class 12 th 'A' Students
Credit By Maharishi Dayanand Saraswati Mission Inter College
Thanks to College Community




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ